संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजनीति में जनसमर्थन

राजनीति में जनसमर्थन:-  नमस्कार,,  जब हम राजनीति में जनसमर्थन की बात करते हैं तो एक तब हमें 2014 याद आता है कैसे एक व्यक्ति जो गुजरात से आया जो कभी देश के अन्य हिस्से में कोई कार्यकाल न किया हो और पूरा देश मोदी मोदीमय हो जाता है. ऐसा क्यों हुआ... ? क्योंकि गुजरात में उन्होंने ऐसा काम किया कि पूरा हिन्दुस्तान में उनके कामों की सराहना होने लगी,  ऐसे वक्त हमें ज्ञात होता है कि जो जननेता अंतिम व्यक्ति तक अपने काम का लाभ पहुचाता है तो उसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली जाती है!  धन्यवाद

Political thought

चित्र
  राजनीतिक विचार:- राजनीति साफ सुथरी होनी चाहिए,  लेकिन इस समय राजनीति एक दुसरे तरह की हो रही हैं! जबसे राजनीति में परिवारवाद ने जगह बनाई तबसे प्रदेशों की समस्याएं बढ़ने लगी, समस्याएं क्या क्या होने लगी...?  जैसे एक जाति को तवज्जो, प्रशासन में दबदबा, हेराफेरी और घोटाले इत्यादि. इस तरह देश प्रदेश को आगे नहीं बढ़ा सकते!  मेरा मानना है राजनीति में परिवारवाद बिल्कुल नहीं होना चाहिए, निचले व्यक्ति को सम्मान के साथ व्यवस्था में जगह मिलनी चाहिए. धन्यवाद  🙏 सुनील चौधरी गोरखपुर